Santa v/s Pappu Jokes in Hindi Language
Santa V/s Pappu Jokes in Hindi Font
स्कूल से अपने बेटे पप्पू के काफी सारे प्रेम प्रसंगों गलत आदतों की शिकायतें आने के बाद
एक दिन संता उसे बुलाया और कहा।
संता: बेटा मुझे समझ नहीं आ रहा
तुम्हे कैसे कहूं पर मुझे लगता की वह वक्त आ गया है
जब हम दोनों स्त्री-पुरुष संबंधों के बारे में आपस में खुल कर बातचीत करें।
संता की बात सुन पप्पू तपाक से बोला,
"अरे पापा शर्माइये नहीं बताइए ना आप क्या जानना चाहते हैं?"