God v/s Man Jokes in Hindi Font
एक आदमी ने भगवान की बहुत आराधना की तो भगवान उस से प्रसन्न हो गए और उसके समक्ष प्रकट हुए तो वह आदमी भगवान् से बोला,"क्या मै एक सवाल पूछ सकता हूं?"
भगवान ने कहा, "पूछो"।
आदमी: "हे भगवान... करोड़ो साल मतलब तुम्हारे लिए कितने है?"
भगवान: करोड़ो साल मेरे लिए एक सेकंड के बराबर हैं।
उस आदमी को बहुत आश्चर्य हुआ। फिर उस आदमी ने आगे पूछा, "भगवान, करोड़ो रुपये की तुम्हारे लिए कितनी अहमियत रखते हैं?"
भगवान ने कहा, "करोड़ो रुपये मेरे लिए सिर्फ एक पैसे के बराबर हैं"।
आदमी: हे भगवान, तो क्या तुम मुझे एक पैसा दे सकते हो?
भगवान: जरुर. . .सिर्फ एक सेकंड रुको।
------------
भगवान् को ही बेवकूफ बनाने चला था
भगवान् ने ही उसकी अकल ठिकाने लगा दी
हा हा हा
भगवान ने कहा, "पूछो"।
आदमी: "हे भगवान... करोड़ो साल मतलब तुम्हारे लिए कितने है?"
भगवान: करोड़ो साल मेरे लिए एक सेकंड के बराबर हैं।
उस आदमी को बहुत आश्चर्य हुआ। फिर उस आदमी ने आगे पूछा, "भगवान, करोड़ो रुपये की तुम्हारे लिए कितनी अहमियत रखते हैं?"
भगवान ने कहा, "करोड़ो रुपये मेरे लिए सिर्फ एक पैसे के बराबर हैं"।
आदमी: हे भगवान, तो क्या तुम मुझे एक पैसा दे सकते हो?
भगवान: जरुर. . .सिर्फ एक सेकंड रुको।

भगवान् को ही बेवकूफ बनाने चला था
भगवान् ने ही उसकी अकल ठिकाने लगा दी
हा हा हा