Shikshapradh Kahani


कार से टकरा कर कबूतर बेहोश हो गया! एक आदमी उसे उठा कर घर ले गया और पिंजरे में डाल दिया!
कबूतर को होश आया और बोला: आईला जेल हो गई वो कार वाला मर गया क्या?  😂😂  😂😂
[

 दुनिया मै दो हि ऐसे लोग है जिन्हे औरते ध्यान से सुनती है और ईमानदारी से उन का कहना भी मानती है.. एक दर्जी और दूसरा फोटोग्राफर बाकी तो वो किसी के बाप की भी नही सुनती.....😝😝😝😝


‬: !!! शिक्षाप्रद कहानी !!!

रात में एक चोर घर में घुसता है। कमरे का दरवाजा खोला तो मुसहरी पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी। खटपट से उसकी आंख खुल गई। चोर ने घबरा कर देखा तो वह लेटे लेटे बोली '' बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे घर के लगते हो, लगता है किसी परेशानी से मजबूर होकर इस रास्ते पर लग गए हो। चलो कोई बात नहीं। अलमारी के तीसरे बक्से में एक तिजोरी है ।
इसमें का सारा माल तुम चुपचाप वह ले जाना। मगर पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने अभी-अभी एक ख्वाब देखा है । वह सुनकर जरा मुझे इसकी ताबीर तो बता दो।
'' चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा मुतास्सिर हुआ और चुपचाप उसके पास जाकर बैठ गया। बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया '' बेटा मैंने देखा कि मैं एक रेगिस्तान में खो गइ हूँ। ऐसे में एक चील मेरे पास आई और उसने 3 बार जोर जोर से बोला
माजिद। । माजिद। । माजिद !!!
 बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और मेरी आंख खुल गई। जरा बताओ तो इसकी क्या ताबीर हुई? ''

चोर सोच में पड़ गया। इतने में बराबर वाले कमरे से बुढ़िया का नोजवान बेटा माजिद अपना नाम ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और अंदर आकर चोर की जमकर कुत्ता बना के ठुकाई लगाई। बुढ़िया बोली ''बस करो अब यह अपने किए की सजा भुगत चुका।

'' चोर बोला; नहीं नहीं मुझे और पेलो मादर##दों ताकि मुझे आगे याद रहे कि मैं चोर हूँ सपनों की ताबीर बताने वाला नहीं। ''
   


Moral - B Professional
😕😕😕😕😕😕
😬😬😬😬😬😬


🎈"शादी"🎈
☝ "करंट" के तार की तरह होती हैं...!!!


सही जुड़ जाये तो
 सारा जीवन "रोशन"...!!!!

और गलत जुड़ जाये तो
"जिंदगी" भर "झटके"...!!!




😳😁😢😜😉😂😂
  एक छोटासा बच्चा अपने बगल मै पडोसन के घर गया...
.
बच्चा- Aunty ji एक कटोरी चीनी देदो मम्मी ने
कहा है
.
Aunty- हसते हुये.. हाँ देती हूँ
ओर क्या कहा है
तेरी मम्मी ने
.
बच्चा- कहा कि अगर बगल वाली कुतिया ना दे
तो सामने वाली कमीनी से लेआना...

😜



😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱सुबह सवेरे पति उठ के तैयार हुआ योगा जाने के लिय ।
पत्नि की आखं खुल गई तो पति ने पुछ लिया
पति : प्रिय, क्या तुम मेरे साथ योगा के लिए चलना पसंद करोगी ?
पत्नि : तुम कहना क्या चाहते हो, मैं क्या मोटी हो गई हूँ.
पति : कोई बात नही, इच्छा नही है तो मत चलो.
पत्नि : मतलब, मैं आलसी हूँ ?
पति : अरे तुम गुस्सा क्यों कर रही हो ?
पत्नि : मतलब, मैं हमेशा झगड़ती हूँ.
पति : अरे, मैंने ऐसा कब बोला ?
पत्नि : मतलब कि मैं झूठी हूँ.
पति : अच्छा बाबा, मैं नही जाता हूँ.
पत्नि : मैं सब समझती हूँ, दरअसल तुम जाना ही नही चाहते थे.
पति ने चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी और फिर सो गया
😀😀😀😀😀😀

 टीचर : अगर कोई स्कूल के सामने बम रखता
है तो क्या करोगे ?
.
.
स्टूडेंट : 1-2 घंटे देखंगे
अगर कोई ले जाता है तो ठीक है
.
.
वरना Staff Room में रख देंगे ! 😝😝😜😂😜😆😜😂😆😜😂😜😆😜😜😝😝😝
Powered by Blogger.