New Hindi SMS Jokes


एक शेर मेरे आलसी ग्रुप मेम्बर्स के लिए....
अर्ज़ किया है....
युं ना किसीके दिलके साथ ना खेलो.....
युं ना किसीके दिलके साथ ना खेलो.....
जब 👥ग्रुप में मैसेज ही नहिं करना है तो
स्मार्टफोन बेच कर रेडियो लेलो.
😀 😛




दुनिया का सबसे बङा आतंक देखना हो तो
.
.
किसी का मोबाइल लो ओर
.
.
Contact लिस्ट मेँ जाकर
.
.
"Delete All" कर दो
.
.
फिर उसकी तरफ देखके हँस दो...
😜




पति (पत्नी से)- स्कूल के जमाने में मैं जिधर से गुजरता था, लड़कियो की नजरे मुझ पर ही टिकी रहती थी। पत्नी (पति से)- मैं तो आज भी यही कहती हूं कि तुम्हें किसी अजायबघर में होना चाहिए था।.




पत्नी ने पति को आफिस में फोन करके पूछा- आज लंच में क्या खाया ??

पति ने झल्ला कर कहा- तुम्हें बस इतना ही आता है !! क्या खाया, कौन-सा सीरियल देखा, कौन-सा गाना सुना ?

पत्नी ने कहा- ओह माफ करना, तो यह बताइए कि मौद्रिक बाजारों में मुद्रा स्फीति के बढ़ते रुझानों को कम से कम हस्तक्षेप के द्वारा काबू में करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक को क्या कदम उठाने चाहिए और वित्त मंत्रालय को विदेशी भुगतान के असुंतलन से निपटने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?

थोड़ी देर मौन रहने के बाद पति ने कहा- दाल, चावल, दही, और सलाद खाया।.




पत्नी (पति से)- आज तो नयी कंघी खरीदनी ही पड़ेगी। पुरानी कंघी का एक दांत टूट गया है। पति (गुस्से मे) एक दांत टूट गया तो क्या तुम नयी कंघी खरीदोगी? पत्नी (पति से)- चीखो मत। खरीदनी तो पड़ेगी ही। वह कंघी का आखिरी दांत जो था।.



नवविवाहिता पत्नी (पति से)- यदि ससुराल पहुंचने के बाद घरवालो ने मुझे गाना गाने के लिए कहा तो मैं क्या करूंगी? पति (पत्नी से) - तब तुम गाना सुना देना, ताकि फरमाइश करने वालो को अपनी गलती का एहसास हो जाए।.






Ek dum mast hai re baba...👌
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
 एक दिन मै पाण्डेय जी के घर के पास से गुजर रहा था की
मुझे इनके घर से अजब अजब आवाजे सुनाई देने लगी

घर के दरवाजे पर इनका लड़का बैठा हुआ था
मैंने उससे पूछा की बेटा मम्मी क्या कर रही है

बच्चा :-कपडे धो रही है

मै:-और पापा क्या कर रहे है

बच्चा:-अंकल, मम्मी जो कपडे धो रही है
उसे पापा पहने हुए है .
      .



मरते हुए पुरूष ने अपनी पत्नी को अपने पास बुलाया और धीमें से बोला- रमा, मेरे मरने पर दुकान मोहन के सुपुर्द कर देना। पत्नी (पति से)- मोहन! उससे अच्छी तो मुकेश दुकान चलायेगा। पति ने बात मान ली। ‘अच्छा, अच्छा। राम को मेरी कार दे देना।‘ पत्नी ने फिर सलाह दी- पर मेरे ख्याल में कार संजीव के पिता को चाहिए उन्हें रोजाना सात मील दूर काम पर जाना पड़ता है। पति - चलो, कार संजीव के पिताजी को ही दे देना, लेकिन मेरा यह मकान महेश को दे देना। इस पर पत्नी बोली- महेश को तो यह शहर पसंद ही नहीं है, मेरे विचार में.......... पति से अब नहीं रहा गया। वह कराहा- रमा! एक बात बताओ, मर कौन रहा है- मैं या तुम?.


पार्टी चल रही थी, मीना ने अपने पति को उंगली से अपनी ओर आने का इशारा किया। पति आ गया और पूछने लगा, ‘क्या कोई काम था?‘ मीना (पति से)- काम तो कुछ नहीं था। बस मैं देखना चाहती थी कि मेरी इस उंगली में कितनी ताकत है।‘.




[😄😄😍😍😄😄
मोदी सरकार को अब दारु दुगुने दाम पर बेचनी चाहिए !

और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए जिससे दो फायदे होंगे !

1.पत्निया अपने पतियों को पीने के लिए कभी मना नही करेंगी

2. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा
😄😄😍😍😄😄


नई सोच को सलाम 😂😂



✨💫
ओबामा (लालू से) - लालू! तुझे
स्विमिंग आती है?
लालू- ना र
Powered by Blogger.