Sukhi Jeevan Ke 10 Sutra
🐊 सुखी जीवन के 10 सूत्र .....
1)जीवन में पैसा ही सब कुछ नही होता ....
~ मास्टर कार्ड और visa की भी कोई वैल्यू है 😜
2)जानवरों से प्यार करो 🐠🐓🐑🐐
~ वो स्वादिष्ट भी होते हैं 🍖🍗🍤
3) पानी बचाओ ....😒
~ दारू पियो 🍷🍷🍺🍻
4) फल और सलाद बहुत स्वास्थ्य प्रद होते हैं ..... 🍐🍉🍇🍒🍎
~ उन्हें बीमारों के लिए रहने दो 🏥🙇
5) किताबें पवित्र होती हैं ..... 📗📖📚
~ उन्हें मत छुओ 😳
6) कक्षा में हंगामा नहीं करना चाहिए ...
~ जो सो रहे हैं वो जाग सकते हैं 😴
7)पड़ोसियों से प्यार करो ....⛪🏡
~ लेकिन पकडे मत जाओ 😍💋
8) मेहनत करने से कोई नहीं मरता . 😓
~ लेकिन रिस्क क्यूँ लेना भला 😏
9) जो काम कल किसी और के द्वारा किया जा सकता हो.
~ उसे भला आज क्यूँ करना 😝
10)सबको शादी जरूर करनी चाहिए .... 👫
~क्यूंकि जिन्दगी में खुशियाँ ही सब कुछ नही होती..!!!
स्पेशल फार्मूला -
अगर पांच सौ लोगों के लिए
शिकंजी बनानी हो तो
दो ढक्कन TIDE मिला दें
क्यूंकि नए TIDE मेँ है
हज़ारों निम्बूओं की शक्ति... 😂😂
------------------------
अगर आप घर में अकेले बैठे बोर होते रहते है तो घर में jk
wall putti लगवाए ...
"दीवारे बोल उठेंगी " .
.
.
फिर खूब बतियाना 😂😂
------------------------------------------------
-रात भर मुझे इस बात ने सोने
नहीँ दिया
कि
ज़िन्दगी तो बस चार दिन की हैँ
और
इंटरनेट-पैक मैने 30 दिन
का करवा लिया ।
😄😄😄😄😄😜😜😜😜
-----------------------------------------
वाइफ : मैं हर रोज़ पूजा करती हूँ .. काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन हो जाये !
हस्बैंड : एक बार मीराबाई बन के ज़हर पीले .. श्री कृष्णा क्या , सारे भगवान के दर्शन हो जायेंगे 😂😂
😜😝😂
--------------------------------------
साधू:- बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा,
लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।
लड़का:- ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी।
आज से दिल्ली आपकी हुई।
साधू :- दिल्ली क्या तुम्हारी है ?
जो मुझे दे रहे हो।
लड़का :- तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है,
जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।
😜😜😜😜😜😜
-------------------------------------
अकबर:-सेनापति..! यह बताओ कि हम अनारकली को क्यों नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं..??
सेनापतिः-महाराज, क्योंकि हम मुगल हैं, गुगल नहीं...!!!😜😝
------------------------------------------
पंजाब रोडवेज 🚍 BUS के पीछे लिखा हुआ था। :-
जे वाहेगुरु दा हुकम होया ,
तां मंजिल तक पहुचां देवां गे ! "
" जे अंख लग गयी ,
ते वाहेगुरु नाल ही मिला देवांगे! "
😱😂😂😛