Jokes for Whatsapp


 जीवन में कितनी बार पैर डगमगाऐ,
कितनी बार गिरा...
पर कभी हिम्मत नहीं हारा...

वापिस अपने पैर पर खड़ा हुआ
और आवाज दी

वैटर ...
एक blender prideऔर ...
☺😊😜😝😂😀😃
[
जूठे बरतनों के ढेर से घबराकर महिला बोली:
हे ईश्वर!
यह अलादीन का जादुई चिराग
पुरुषों को मिलता है
किसी महिला को-क्यों नहीं मिलता?

जिन्न हमारा भी हाथ बंटा दिया करता!

प्रकट हुए परवरदिगार!

और बोले
"नियम के अनुसार
एक महिला को-एक बार में
एक ही जिन्न मिल सकता है
हमारा रिकॉर्ड कहता है-"
तुम्हारी शादी हो गयी
तुम्हें तुम्हारा जिन्न मिल चुका है
उसे अभी-अभी तुमने
सब्जी मार्केट भेजा है
रास्ते में, टेलर से
तुम्हारी साडी लेते हुए
मकान मालिक को, किराया देते हुए
तुम्हारे लिये झंडु बाम लायेगा
फिर काम पर जायेगा।
वो मिनी जिन्न अर्थात पति थोड़ा टाइम खाऊ है
मगर चिराग वाले जिन्न से
ज्यादा उपयोगी और टिकाऊ है!😜

 घड़ी की सुईयों जैसा रिश्ता है, group के  members का

मिलते - कभी नहीं.. - पर हाँ, जुड़े रहते है.
Powered by Blogger.