Mast Funny Chutkule in Hindi Font

एक घर में 4 बहनें थी। एक का नाम था टूटेली, दूसरी का नाम था फटेली, तीसरी का नाम था सड़ेली, चौथी का नाम था मरेली। एक दिन उनके घर पर मेहमान आए। मम्मी ने, पूछा: आप उपर कुर्सी पर बैठेंगे या नीचे चटाई पर? मेहमान: कुर्सी पर। मम्मी: टूटेली! कुर्सी लेकर आओ। मेहमान: नहीं - नहीं ठीक है, हम चटाई पर ही बैठ जाएँगे। मम्मी: फटेली! चटाई लेकर आओ। मेहमान: रहने दीजिए हम ज़मीन पर ही बैठ जाएँगे। (मेहमान ज़मीन पर बैठ गये।) मम्मी: आप चाय पीएँगे या दूध? मेहमान: चाय। मम्मी: सड़ेली! चाय लेकर आओ। मेहमान: नहीं - नहीं, हम दूध ही पी लेंगे। मम्मी: मरेली! गाय का दूध लेके आओ। मेहमान कन्फ्यूज़ हो गया और घर से बाहर भाग गया!
Powered by Blogger.